पंडरी कपड़ा मार्केट में चला चेंबर का जन जागरण अभियान, नो मास्क-नो सेल पर दिया जोर
रायपुर
छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी अपनी टीम के साथ पंडरी कपड़ा मार्केट के गेट नंबर 5 में युवा चेम्बर द्वारा कोरोना रोकथाम हेतु मास्क वितरण कर व्यापारियों एवं आम नागरिकों को नो मास्क नो सेल पर जोर देते हुए जागरूक किया गया। इस दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल व नगर निगम जोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष बंटी होरा उपस्थित थे।
विधायक जुनेजा ने इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ चेम्बर व्यापारिक एवं जनहित के कार्यों में सदैव अग्रणी रहा है। युवा चेम्बर द्वारा जनजागरण अभियान के अंतर्गत शहर के बाजारों में मास्क वितरण कर व्यापारियों एवं आम नागरिकों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोग कोविड-19 का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बच सके। बंटी होरा, अध्यक्ष जोन क्रमांक-2 नगर निगम रायपुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ चेम्बर की पहल पर युवा चेम्बर द्वारा मास्क वितरण की यह मुहिम बहुत ही सराहनीय है। यह कार्यक्रम शहर के सभी बाजारों में होना चाहिये ताकि आम नागरिकों में जागरूकता पैदा हो। तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर ने कहा कि युवा चेम्बर का यह कार्यक्रम बहुत प्रशंसनीय है, इससे अवश्य ही कोरोना के प्रसार में कमी आयेगी।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि कोविड-19 के रोकथाम हेतु प्रदेश स्तर पर स्टीकर, बैनर, पोस्टर, मास्क वितरण कर चेम्बर की ओर से लगातार जनजागरण अभियान चलाया जायेगा। पारवानी ने व्यापारियों एवं आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने हेतु कोविड-19 का पालन करना अनिवार्य है। उन्होनें नो मास्क-नो सेल पर जोर दिया।