राज्य

12 आईएएस अफसरों के प्रभार में हुआ फेरबदल

रायपुर

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डा. कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षर से 12 आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल का आदेश जारी हुआ है। जारी आदेश के मुताबि रेणु जी पिल्ले अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विकास आयुक्त महानिदेशक, ठाकु प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान एवं महानिदेशक छग प्रशासन अकादमी को अस्थायी रुप से अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, अपर मुख्य सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग एवं महानिदेशक छग प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार, सुब्रत साहू अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग (रेल लाइन प्रोजेक्ट), अपर मुख्य सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग, अध्यक्ष छग पर्यावरण संरक्षण मंडल, अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, अपर मुख्य सचिव वन विभाग को केवल अपर मुख्य सचिव वन विभाग एवं अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त तथा महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, शेष यथावत रहेगा।

मनोज कुमार पिंगुआ प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी – सह – निवेश आयुक्त, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम, प्रमुख आवासीय आयुक्त, छग भवन नई दिल्ली, प्रमुख सचिव गृह एवं जेल विभाग को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव वन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए प्रमुख सचिव गृह एवं जेल विभाग तथा प्रमुख प्रवासीय आयुक्त, छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार। ए. कुलभूषण टोप्पो आयुक्त रायपुर संभाग रायपुर को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, धनंजय देवांगन सचिव गृह विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को केवल सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव आवास एवं पर्यावरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। एस. भारतीदासन सचिव मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार, हिमशिखर गुप्ता विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार पंजीयक, सहकारी संस्थाएं एवं विशेष सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को अस्थायी रुप से विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता विभाग तथा पंजीयक सहकारी संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार, यशवंत कुमार संचालक कृषि तथा अतिरिक्त प्रभार गन्ना आयुक्त को अस्थायी रुप से आयुक्त रायपुर संभाग रायपुर के पदस्थ किया गया है।

सत्यनारायण राठौर पंजीयक, फर्म्स एवं संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रबंध संचालक, वेयर हाउसिंग कापोर्रेशन लिमिटेड को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार, डा. तंबोली अय्याज फकीरभाई विशेष सचिव, कृषि विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार नोडल अधिकारी, नरवा, गुरुवा, घुरवा, बाड़ी एवं छग गोधन न्याय योजना प्रभारी माटी पूजन अभियान, संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, सदस्य सचिव नरवा मिशन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ संचालक कृषि का अतिरिक्त प्रभार, सारांश मित्त प्रबंध संचालक छग रोड एवं इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट कापोर्रेशन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ प्रबंध संचालक छग औद्योगिक विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं तथा अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चिराग परियोजना को केवल अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवा रायपुर अटल विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। शेष प्रभार यथावत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button