मुख्यमंत्री ने राजपुर में दी 31 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर में 31 करोड़ रुपये से अधिक के 20 विकास कार्यों की सौगात दी। इन कार्यों में सामरी विधानसभा क्षेत्र में लगभग साढ़े छब्बीस करोड़ रुपये की लागत के 18 विकास कार्यों का शिलान्यास और साढ़े चार करोड़ रुपये के लागत के 2 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने आज जिन कार्यों का शिलान्यास किया उनमें सामरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड शंकरगढ़ में नवीन आईटीआई छात्रावास भवन निर्माण के लिए 105.480 लाख रुपए, एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजना के तहत 572.87 लाख रूपए की लागत से उधवाकठरा, ककना, अमड़ीपाराण् इंदाकोना नलजल प्रदाय योजनाएं इसी प्रकार रेटोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना के तहत 826.64 लाख रूपए की लागत से शाहपुर, श्रीकोट, मदगुरी, भुलसीकला, बरियों में नलजल प्रदाय योजना शामिल हैं।
इसी प्रकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत 303 लाख रूपए की लागत से 9 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इनमें राजपुर, कुसमी, शंकरगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10 बिस्तरीय आईसोलेशन वार्ड, शंकरगढ़ के भुवनेश्ववर में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन, राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 01 नग 2 एफ-टाईप क्वार्टर, राजपुर, शंकरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 20 बिस्तरीय वार्ड, विकाखण्ड कुसमी के हिर्री और इदरीपाठ में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का शिलान्यास किया गया।
इसी प्रकार आदिवासी विकास आदिम जाति कल्याण अंतर्गत 325.520 लाख रूपए लागत से आदिवासी कन्या आश्रम सबाग और धंधापुर में भवन निर्माण, छत्तीसगढ़ स्टेट वायर हाउसिंग कार्पाेरेशन, के अंतर्गत 593.425 लाख रूपए लागत से राजपुर में 5400 मीटरिक टन क्षमता गोदाम निर्माण, कुसमी में 3600 मीटरिक टन क्षमता गोदाम निर्माण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, के अंतर्गत 27.80 लाख रूपए की लागत से पोस्ट मै. कन्या छात्रावास कुसमी का भवन संबंधित कार्य, प्री मै. बालक छात्रावास राजपुर का भवन उन्नयन कार्य, प्री. मै. बालक छात्रावास राजपुर कैम्पस के साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत 139.35 लाख रूपए लागत से 2 कार्यों का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिन विकास कार्यों का लोकार्पण किया उनमें छत्तीसगढ़ स्टेट वायर हाउसिंग कार्पाेरेशन के अंतर्गत 346.535 लाख रूपए की लागत से निर्मित एक कार्य, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 105.480 लाख रूपए लागत से एक निर्माण कार्य शामिल है।