राज्य
मुख्यमंत्री ने कंवर समाज द्वारा निर्मित राधा कृष्ण मंदिर के किये दर्शन
रायपुर
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जशपुर पहुंचे जहां उन्होंने कंवर समाज द्वारा निर्मित राधा कृष्ण मंदिर के किये दर्शन किए तथा पूर्जा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ के लोगों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर के बाहर आम के पौधे का रोपण किया
उल्लेखनीय हैं कि ईब नदी के तट पर बसा राधा कृष्ण मंदिर कंवर समाज का ऐतिहासिक मंदिर है। यहां पर मकर संक्रांति के दिन कंवर समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर सामूहिक विवाह तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह भी संपन्न कराए जाते हैं।