रक्तदान शिविर के आयोजन में शामिल हुए नगर विधायक
किसी का जीवन बचा पाए इससे बड़ी और कोई बात नही संसार में — शैलेश पाण्डेय
बीइलासपुर
आज लालबहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण में युवक कांग्रेस एवं आइकॉनिक ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री शैलेष पाण्डेय जी ने एक दिवसीय "राक्तदान शिविर" का शुभारंभ किया । बड़ी संख्या में युवक युवतियों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया रक्तदान के पश्चात सभी को प्रमाण पत्र दिया गया उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं एल्डरमैन श्री शैलेन्द्र जयसवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री पंकज सिंह, वरिष्ठ पार्षद श्री रामा बघेल, युवक कांग्रेस कमेटी के मोनू अवस्थी,बिलासा ब्ल्ड बैंक के एम.डी एवं भरत जुरयानी, राहुल वाधवानी, अन्नपूर्णा सिंह राजपूत, व बड़ी संख्या में युवक युवतियों आदि उपस्थित रहे ।
आज अन्नपूर्णा सिंह राजपूत,सिद्धि,रीना,अंजलि, छाया,किरण,वैष्णवी,अनु,पूर्णिमा,जानवी,रिया,स्वाति,रोशनी,संजना,फ़रीन,कलेश्वरी,करण,माधव,चंदन,अमन ,अखिलेश,अंकित के द्वारा रक्तदान दिया गया ।