राज्य
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों के लिए दावा-आपत्ति 29 जुलाई तक आमंत्रित
महासमुंद
एकीकृत बाल विकास परियोजना बसना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। परियोजना अधिकारी चंद्रहास नाग ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्र में संलग्न प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदिकाओं को शासन द्वारा निर्धारित अंक प्रदान किए गए हैं। प्रत्येक आवेदिकाओं द्वारा कुल प्राप्तांकों की गणना कर वरीयता क्रम में प्राविधिक मेरिट सूची पर दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत को भेजा गया है। प्राविधिक मेरिट सूची पर यदि कोई दावा-आपत्ति है तो आवेदिका लिखित प्रमाणित दस्तावेजों सहित अपनी आपत्ति 29 जुलाई 2022 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बसना में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है।