राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी में भर्ती के लिए दावा-आपत्ति 11 तक
रायपुर
सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, कालीबाड़ी, रायपुर अंतर्गत विभिन्न पदों में अस्थायी भर्ती 03 माह के लिए किया जाना है। इस संबंध में प्राप्त आवेदनों की प्रारंभिक स्क्रूटनी उपरांत दावा-आपत्ति सूची खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, कालीबाड़ी, महिला थाना के पास, रायपुर, कार्यालय नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन, चतुर्थ तल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ की वेबसाईट सीजीहेल्थ डॉट एनआईसी डॉट इन में और रोजगार कार्यालय, पीएचक्यू, सिविल लाईन, रायपुर में चस्पा/प्रदर्शित किया गया है। उपरोक्त दावा-आपत्ति सूची के संबंध में अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति संबंधित आवेदन/दस्तावेज राज्य खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, कालीबाड़ी रायपुर में 04 फरवरी से 11 फरवरी 2022 सांय 05 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से दावा-आपत्ति मान्य नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि उपरांत दावा-आपत्ति मान्य नहीं किया जाएगा।