राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए दावा-आपत्ति 11 फरवरी तक
रायपुर
राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी स्थित राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में विभिन्न पदों पर अस्थायी भर्ती के लिए दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय द्वारा भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण से प्राप्त सहायता राशि के अंतर्गत विभिन्न पदों पर तीन महीने के लिए अस्थायी भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों की प्रारंभिक संवीक्षा के बाद दावा-आपत्ति सूची जारी की गई है। उम्मीदवार इस सूची पर दावा-आपत्ति संबंधित आवेदन एवं दस्तावेजों के साथ राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, कालीबाड़ी, रायपुर में 11 फरवरी तक शाम पांच बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से दावा-आपत्ति मान्य नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद दावा-आपत्ति मान्य नहीं किया जाएगा।
नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय द्वारा माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट, केमिस्ट, लैब तकनीशियन और लैब सहायक के दो-दो तथा कम्यूटर आॅपरेटर के चार पदों पर अस्थायी भर्ती के लिए दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। दावा-आपत्ति सूची रायपुर के कालीबाड़ी स्थित खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, नवा रायपुर के इन्द्रावती भवन स्थित नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय और पुराना पीएचक्यू, सिविल लाइन, रायपुर स्थित रोजगार कार्यालय में चस्पा किया गया है। इसे राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की वेबसाईट सीजीहेल्थ डॉट एनआईसी डॉट इन पर भी प्रदर्शित किया गया है।