एटा-फर्रुखाबाद में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी
एटा/फर्रुखाबाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के एटा और फर्रुखाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लूटने वालों को बेपर्दा करने का काम किया है। एक हाथ से विकास किया और दूसरे हाथ से बुलडोजर चलना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान विपक्ष गायब था, हमने फ्री में इलाज कराया, वैक्सीन फ्री में लगवाई। योगी ने वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विपक्ष ने वैक्सीन का विरोध किया, अब उनसे पूछो कि वैक्सीन ने जान बचाई। यूपी में मोदी वैक्सीन को ही वोट मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एटा जिले में बीजेपी सरकार ने लगभग 64,000 किसान परिवारों का कर्जा माफ किया था और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 2,87,000 किसानों को 6,000 रुपए हर साल सीधे उनके खाते में आते हैं। उन्होंने कहा कि यहां के कारखाने में राम मंदिर के लिए 2,100 क्विंटल का घंटा तैयार किया गया है। जब राम जम्म भूमि में 2,100 क्विंटल का घंटा बजेगा तो दिन में भी सपना देखने वाले चारों खाने चित खुद ही हो जाएंगे।
हम समाजवादी भी हैं, और सच्चे राष्ट्रवादी भी : राजनाथ
उधर, बाराबंकी के रामननगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम समाजवादी भी हैं और दुनिया को मुंहतोड़ जवाब देने वाले सच्चे राष्ट्रवादी भी हैं। भाजपा आंख चुराकर नहीं, आंख में आंख डालकर बात करती है। सदैव से ही भाजपा की कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं। हम जो कहते हैं वह करते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि बाराबंकी जिला तो समाजवादियों का गढ़ रहा है। जब देश-प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती थी तब यहां की जनता राम सेवक यादव व डॉ. राम मनोहर लोहिया के साथ खड़ी होती थी, लेकिन जब से नकली समाजवादियों का आगमन हुआ जनता ने उनसे मुंह मोड़ लिया।