राज्य
कलेक्टर शर्मा भी हुए कोरोना संक्रमित
कवर्धा
जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रमेश कुमार शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और वे फिलहाल होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। पिछले दिनों में कलेक्टर शर्मा सर्दी, बदन दर्द और हल्का बुखार होने के कारण तीन दिनों से घर से बाहर नहीं निकल रहे थे और वहीं एक कमरे में रहकर अपना इलाज करवा रहे थे, लेकिन तब भी वे ठीक नहीं हुए तो उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाना उचित समझा और जिसमें वे कोरोना से संक्रमित पाए गए। उन्होंने इस दौरान अपने संपर्क में आए और सभी लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील की है।