गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत निदान 1100 नंबर पर करें
जगदलपुर
निगम क्षेत्र में 18 हजार से अधिक परिवारों को हर दिन पानी की टंकी और बोरवेल के जरिए निगम पानी की सप्लाई करता है। विगत दिनों दूषित जल की आपूर्ति किये जाने की शिकायत के बाद निगम आयुक्त ने कहा कि शहर में रहने वाले किसी व्यक्ति के घर या मोहल्ले में कहीं भी दूषित और गंदे पानी की जलापूर्ति होती है तो उसकी शिकायत करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। केवल निदान 1100 नंबर पर कॉल करके दूषित पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
निगम आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने कर्मचारियों से कहा कि प्रतिदिन पानी की सप्लाई होती है वहां के पानी की जांच कराई जाए और पानी में मौजूद तत्व तय मात्रा में रहे इसके लिए तय किए गए मापदंड के हिसाब से फिटकरी, ब्लीचिंग पावडर और चूने के साथ ही क्लोरीन मिलाया जाए। इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।