कोंडागांव के नवोदय विद्यालय में कोरोना ब्लास्ट, शिक्षक व विद्यार्थी सहित 153 पॉजिटिव
रायपुर
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के नवोदय विद्यालय में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। जिला मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यार्थी व शिक्षकों सहित 153 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बस्तर संभाग के इस जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। सभी को फिलहाल नवोदय विद्यालय में कंटेनमेंट जोन बनाकर अंदर ही रखा गया है। 16 जनवरी की शाम तक 182 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक जवाहर नवोदय विद्यालय में सबसे पहले 14 जनवरी को 22 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद अब 16 जनवरी को एक साथ 131 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जवाहर नवोदय विद्यालय के अब कर कुल 153 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमितों में 10 शिक्षक भी शामिल हैं। कोंडागांव के विकास नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 14 जनवरी को 22 लोग संक्रमित मिले थे, जिसमें 5 शिक्षक और 17 स्टूडेंट्स शामिल थे। एक साथ 22 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और विद्यालय को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए यहां पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया।
स्वास्थ्य अमला ने मौके पर पहुंचकर 182 सैंपल कलेक्ट किए। ट्रू-नॉट लैब प्रभारी व कोंडागांव बीएमओ डॉ. सूरज सिंह राठौर ने बताया कि 182 में 131 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें 5 शिक्षक और 126 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इसके साथ अब नवोदय विद्यालय में 10 शिक्षक और 143 स्टूडेंट सहित कुल 153 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सभी को फिलहाल नवोदय विद्यालय में कंटेनमेंट जोन बनाकर अंदर ही रखा गया है। विद्यालय स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है।