कांटेक्ट ट्रेसिंग सेल से हो रही है कोरोना मरीजों की पहचान
रायपुर
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कोरोना मरीजों और उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए स्पेशल सेल सक्रिय है। कलेक्टर सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में इस नियंत्रण कक्ष में विभिन्न विभागों के कर्मचारी तीन पालियों में तैनात हैं, जो फोन से संपर्क कर न सिर्फ कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हैं बल्कि उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान कर सभी को कोरोना जांच के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।
इस कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी मुकेश कोठारी के अनुसार हर मरीज तक पहुंच सुनिश्चित करने स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व विभाग के 50 कर्मचारी इस कार्य में लगाए गए हैं, जो निर्धारित प्रपत्र के अनुसार मरीजों की संपूर्ण जानकारी लेते हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों की संख्या बढ?े के साथ ही न्यू सर्किट हाउस परिसर में विगत 6 जनवरी से टीम आकार को विस्तृत कर इस स्पेशल सेल का संचालन किया जा रहा है। इस सेल के द्वारा लोगों को कोरोना संबंधी किसी भी सहायता के लिए जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम दूरभाष- 07712445785, 7880100331, 7880100332 के संबंध में भी अवगत कराया जाता है।
कोरोना मरीजों की हर संभव सहायता उपलब्ध कराने समन्वय के काम में भी यह टीम जुटी है। यहां नियुक्त कर्मचारियों द्वारा लोगों को प्रेरित किया जाता है कि संपर्क में आए हर व्यक्ति की जानकारी देकर कोरोना संक्रमण रोकने में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएं। यह स्पेशल टीम पिछले लहर में भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी कर चुकी है।