कोर्ट का रेकार्डकीपर ऑनलाईन ठगी का हुआ शिकार
रायपुर
सायबर क्राईम आॅन लाईन ठगी के मामले बढते ही जा रहे है।इस बार आॅन लाईन ठगी का शिकार जिला न्यायालय मे काम करने वाला रेकार्डकीपर हुआ। क्रेडिट कार्ड का झासा देकर आॅनलाईन ठगो ने पलक झपकते ही उसके खाते से दो लाख पार कर आॅन लाईन से आॅफ लाईन हो गये। इसकी शिकायत रेकार्डकीपर ने सिविल लाइन थाने में की है।
हालाकि ठगी का यह मामला बीस दिन पुराना है । पुलिस से शिकायत करते हुए ठगी का शिकार हुए रेकार्ड कीपर जानकारी दी कि 15 से 20 दिन पहले उसके दो मोबाइल नंबर पर स्टेट बैंक बैरन बाजार शाखा से आकाश ठाकुर का फोन आया, कि आप हमारे यहां कस्टमर हैं। यहां पर आपका एकाउंट है। आपके नाम पर क्रेडिट कार्ड आया हुआ है।
इसके बाद प्रार्थी ने अपनी सहमति दे दी और शातिर ठग के झांसे में आ गया। जैसे ही प्रार्थी ने ह्रञ्जक्क बताया उसके खाते से 1 लाख 92 हजार रुपये पार हो गए। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ढ्ढक्कष्ट की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है।