राज्य

सुकन्या योजना से बेटियों को मिलेगा लाभ – अंजय

धरसींवा
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सयोजक अंजय शुक्ला के नेतृत्व में रायपुर जिला के पदाधिकारियों का पिछले दिनों एक विशेष बैठक आहूत किया गया था ,जंहा पर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत प्रत्येक गांव में एक से दस वर्ष तक कि बेटियों की खाता खोलने एवम 24 जनवरी को कन्या दिवस पर बेटियों की सम्मान कार्यक्रम पर विशेष रूप से चर्चा हुई। इस अवसर पर धरसींवा मण्डल,अभनपुर मण्डल,खोरपा मण्डल सहित अन्य मंडलों के कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

श्री शुक्ला ने कहा कि आने वाले 30 जून तक धरसींवा विधान सभा के सभी गांवों में पांच बेटियों का खाता खोलने की शुरूवात करेंगे वही साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के अति महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि के तहत बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक गांवों में बेटियों को खाता खोलने के लिए प्रेरित करेंगे। शुक्ला ने कहा कि  सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी सरकारी स्कीम है जो बेटियों के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है अगर आपकी बेटी है तो इस स्कीम में निवेश के बाद आप उसके  हायर एजुकेशन के खर्चे और शादी के खर्चों से चिंता मुक्त हो सकते हैं।

मंडल में प्रभार सौंपा गया-रायपुर जिले के सभी मंडलों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला कार्यकारिणी सदस्यों को प्रदेश संयोजक के निदेर्शाअनुसार प्रभार दिया गया जिसमें कृष्णकांत नामदेव को अभनपुर खोरपा मंडल का प्रभारी बनाया गया ,निर्मल साहू को नयापारा चंपारण , श्याम लाल साहू को खरोरा, श्रीमती दुर्गा थवाइत को धरसीवा तिल्दा शहर तिल्दा ग्रामीण, विश्वास को विधानसभा मंदिर हसौद, जिले के संयोजक राघवेंद्र साहू ने समोदा मंडल को अपने स्वयं के प्रभाव क्षेत्र में रखा।
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला, प्रभारी श्रीमती डॉक्टरसंध्या तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमन्त वर्मा, जिला संयोजक राघवेंद्र साहू, ग्रामीण सहसंयोजकश्रीमती दुर्गा, जिला कार्यकारी सदस्य कृष्णकांत नामदेव, निर्मल साहू, राजेश्वरी चंद्राकर, धनवती साहू ,श्रीमती शशि ठाकुर श्यामलाल साहू, मंडल संयोजक श्रीमती देवकी साहू ,अभनपुर, जीतूचंद्राकर चंपारण,, प्रदीप जाधव धरसीवा, पूनम चंद साहू आरंग, शेखर बैस मंदिर हसौद ,संयोजक साहू  चंपारण के मंडल अध्यक्ष नारायण यादव , खोरपा पंचायत के उपसरपंच राम सिंह साहू ,राजेश वर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button