राज्य
धर्मेश ने संभाला आरडीए सीईओ का कार्यभार
रायपुर
राज्य शासन के आदेश के बाद आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले उन्होंने रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ से मुलाकात की। कार्यभार ग्रहण करने के बाद साहू ने सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त कर प्राधिकरण के विकास और निर्माण कार्यों की जानकारी ली। वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में आयुक्त हैं। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा 2010 बैच के अधिकारी है। साहू इससे पहले नारायणपुर जिला के कलेक्टर, महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक, संचालक भू-अभिलेख व संचालक शासकीय मुद्रण एवं लेखन रह चुके हैं।