रामनगरी अयोध्या में भूकंप: जमीन के 15KM नीचे था केंद्र, धरती हिलने पर लोग निकले घरों से बाहर
फैजाबाद
रामनगरी अयोध्या में भूकंप आया। जिसका केंद्र जमीन के करीब 15 किमी नीचे था। उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई। देर रात लगे झटकों से कुछ लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा। हालांकि, आज सुबह तक जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
अयोध्या से 176 किमी की दूरी पर हिली धरती अयोध्या से 176 किमी की दूरी पर हिली धरती नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की ओर से आॅफिशियल ट्विटर हैंडिल पर बताया गया कि, बीती रात 11 बजकर 59 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह चौंकाने वाला था, क्योंकि अयोध्या में अमूमन भूकंप नहीं आता। फिर भी बृहस्पतिवार देर रात करीब 12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, यह भूकंप अयोध्या से 176 किमी एनएनई में आया।
भूकंप आने की वजहें भूकंप आने की वजहें भू-विशेषज्ञों के मुताबिक, धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है। इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर के नाम से जाना जाता है। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई हैं। जिन्हें टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर हिलती-डुलती रहती हैं। जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिलने लगती हैं तो कंपन होने लगता है। यही भूकंप होता है।