कर्मचारी संघ ने महंगाई भत्ता बढाने सरकार से की मांग
रायपुर
केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2022 से 3त्न महंगाई भत्ता में वृद्धि करने की घोषणा किये जाने पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ ने राज्य सरकार से महंगाई भत्ते बढाये जाने की मांग की है।
छत्तीसगढ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष विजय झा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत से बढ़कर 34 प्रतिशत होने तथा राज्य सरकार में मात्र 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता पर ही जीवन यापन करने हेतु प्रदेश के लाखों कर्मचारी अधिकारी मजबूर हो गए हैं। प्रतिदिन बढ़ती महंगाई और 9 दिनों में डीजल पेट्रोल के 8 बार वृद्धि हो चुकी है।
झा ने कहा कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 4 अप्रैल को दोपहर 2 बजे इंद्रावती भवन नया रायपुर में मुख्यमंत्री द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए पेंशन पुरुष की उपाधि देकर सम्मानित करने वाली ऐतिहासिक गरिमामय कार्यक्रम में प्रदेश के शासकीय सेवकों के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री से महंगाई भत्ता घोषित करने की मांग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खान महामंत्री उमेश मुदलियार विमल चंद कुंडू विनोद शर्मा सुंदर यादव प्रदीप उपाध्याय संजय झड़बड़े आदि नेताओं ने मुख्यमंत्री से की है।