छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों से मुठभेड़, एक जवान जख्मी
नई दिल्ली
आतंकवाद के साथ-साथ नक्सलियों के खिलाफ भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेजी से जारी है। इसी क्रम में रविवार को छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के पास गरियाबंद जिले में नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई। जिसमें एक जवान घायल बताया जा रहा है। उसको अस्पताल शिफ्ट कर पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान जारी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घायल जवान की हालत अभी स्थिर है।
जानकारी के मुताबिक गरियाबंद के जंगलों में कुछ नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। इसी दौरान जवानों को पास आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इस फायरिंग में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स का एक जवान घायल हो गया। जिसे अस्पताल शिफ्ट किया गया। ओडिशा पुलिस को भी अलर्ट भेजा गया है, ताकि नक्सली बॉर्डर क्रास कर फरार ना हो सकें।
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों की हुई मुठभेड़, 6 नक्सली को मार गिरायाछत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों की हुई मुठभेड़, 6 नक्सली को मार गिराया 44 नक्सलियों ने किया सरेंडर वहीं नए साल के पहले दिन छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, जहां सुकमा जिले में 9 महिला नक्सली समेत 44 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। इनमें दो प्लाटून मेंबर भी शामिल हैं, जिन पर 2 लाख का इनाम था और पुलिस लंबे वक्त से उनकी तलाश कर रही थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उनकी ओर से करीगुंडम कैंप लगाया गया था। जिसके तहत ये बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उनकी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा नक्सलियों का सरेंडर करवाकर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जाए।