किसान सम्मेलन: उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को CM भूपेश ने किया सम्मानित

रायपुर
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के डौंडीलोहरा विकासखंड के गोडमर्रा में आयोजित किसान सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया। उन्होंने डौंडीलोहारा विकासखंड के श्री धंसू राम और श्री चन्द्र कुमार को गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर बिक्री के लिये सम्मानित किया। श्री धंसू राम ने खपराभाट गौठान में गोबर बेचकर 1 लाख 63 हजार 858 रूपये तथा श्री चंद्रकुमार ने पीपरखार ना गौठान में गोबर बेचकर 1 लाख 21 हजार 490 रूपये की कमाई की।
सम्मेलन में पीपरखार ना गौठान के गोधन महिला स्वसहायता समूह तथा टटेंगा गौठान के गायत्री महिला स्व सहायता समूह को जैविक खाद निर्माण निर्माण के लिए सम्मानित किया गया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत धान के बदले अन्य फसल लेने वाले भेड़ी ग्राम के किसान श्री डामन लाल और श्री हीरा लाल तथा पिनकापार के किसान श्री श्यामलाल और श्री संजीव चौधरी को सम्मानित किया गया। श्री डामन लाल और श्री हीरा लाल धान के बदले 0.50 हेक्टेयर में केला तथा श्री श्यामलाल और श्री संजीव चौधरी 0.40 हेक्टेयर में सुगंधित धान की फसल ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम गोडमर्रा में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए निम्नलिखित घोषणाएं की-
- खरखरा जलाशय का नामकरण भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम पर करने की घोषणा।
- मोहदीपाठ-खरखरा परियोजना का नामकरण दाऊ प्यारेलाल बेलचंदन के नाम पर किया जाएगा।
- गोडमर्रा से सुरेगांव तक 3.50 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति।
- गोडमर्रा पाट के सौंदर्यीकरण की घोषणा