किसानों का विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन
राजनांदगांव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ,भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल के आह्वान पर भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव के निदेर्शानुसार भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में जिले के सभी सोसायटीओं में धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी की गई साथ ही साथ बिजली कटौती के खिलाफ विद्युत विभाग का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में छत्तीसगढ़ के किसानों को खाद का संकट, खाद की कालाबाजारी, अघोषित बिजली कटौती ,स्थाई पंप कनेक्शन कि मांग मुख्य विषय बिंदु थे वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा की किसानों को इन कारणों से खेती में लागत मूल्य की वृद्धि हो रही है समय पर खाद बीज की अनुपलब्धता एवं बिजली कटौती से सिंचाई की कमी से फसल के उत्पादन एवं गुणवत्ता में भी कमी का भय सता रहा है जिससे उन्हें आर्थिक चोट पहुंचेगी समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो किसान मोर्चा भारतीय
जनता पार्टी आगे उग्र आंदोलन भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ करेगी। उक्त धरना आंदोलन में प्रमुख रूप से मधुसूदन यादव, कोमल सिंह राजपूत, रवि सिन्हा ,शिव् वर्मा,किशुन यदु, विजय राय ने अपने विचार रखें एवं धरना आंदोलन का संचालन मणि भास्कर गुप्ता ने किया कार्यक्रम में प्रखर श्रीवास्तव, आशीष जैन ,सुमित सिंह भाटिया रमेश सोनवानी आशीष डोंगरे, कमलेश बंधे , नीलू शर्मा ,अकरम कुरैशी एवं अनेक भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा किसान मोर्चा सभी मोर्चा प्रकोष्ठ एवं किसान साथी गण उपस्थित थे उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी रवि सिन्हा ने दी।