राज्य
यूपी की बिधूना सीट पर बाप-बेटी में होगी टक्कर, बीजेपी ने सपा में शामिल हुए विनय शाक्य की बेटी को दिया टिकट
लखनऊ
भाजपा ने शुक्रवार को जारी प्रत्याशियों की सूची में एक नया प्रयोग किया। पार्टी ने विधूना सीट के मौजूदा विधायक विनय शाक्य के पाला बदलकर सपा में जाने के बाद उनकी बेटी रिया शाक्य को मैदान में उतार दिया। इसके साथ ही सोशल मीडिया में खबरें तैरने लगीं कि बेटियों-बहुओं का ठिकाना बनीं भाजपा।
इसमें रिया के अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य की सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने का जिक्र था। बीते दिनों केंद्रीय मंत्री और यूपी के सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने चुटकी ली थी कि सपा वाले भी जानते हैं कि बेटी-बहुएं भाजपा में ही सुरक्षित हैं।