उत्तर प्रदेश में इस साल भी किसी भी स्कूल की फीस नहीं बढ़ाई जाएगी
लखनऊ
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई बिजनेस भी ठप पड़ चुके हैं और लोगों के लिए इस महंगाई से पार पाना मुश्किल हो रहा है. अब इन परेशानियों को कुछ कम करने का काम योगी सरकार ने कर दिया है. चुनाव की घोषणा के बीच आदेश दे दिया गया है कि इस साल भी प्रदेश के किसी भी स्कूल में फीस नहीं बढ़ाई जाएगी.
ये महत्वपूर्ण आदेश अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला द्वारा जारी कर दिया गया है. साफ कहा गया है कि सभी बोर्ड के स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में भी कोई फीस बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. पिछले दो साल से लगातार निजी स्कूलों और दूसरे बोर्ड वाले स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने दी गई है. अब एक बार फिर राज्य सरकार ने पेरेंट्स को राहत देने का काम किया है.
सरकार का ये फैसला यूपी बोर्ड, CBSE व CISCE जैसे तमाम बोर्ड पर लागू होने वाला है. आदेश में भी स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर कोई भी स्कूल मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आदेश में ये भी बताया गया है कि सभी स्कूल सिर्फ वहीं फीस मांगेगे जो 2019-20 में स्वीकृत की गई थी. राज्य सरकार का तर्क है कि कोरोना की वजह से मां-बाप की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है, ऐसे में उन पर मनमानी फीस का और बोझ नहीं डाला जा सकता है. इसी वजह से सरकार ने खुद ही सख्ती दिखाते हुए इस पर रोक लगा दी है.
यूपी के कोरोना मीटर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ गए हैं. कुल मामले 6411 दर्ज किए गए हैं. 6 लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जान भी गंवा दी है. राज्य में सिर्फ दो दिन के अंदर ही मामले दोगुने हो चुके हैं. ऐसे में सरकार कई तरह की पाबंदियां लगाने पर जोर दे रही है.