महिला उत्पीड? व एंपावरमेंट पर व्याख्यान
रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी के एनएसएस यूनिट, महिला शिकायत और अन्वेषण प्रकोष्ठ एवं जेसीआई रायपुर संगवारी के संयुक्त तत्वाधान में महिला उत्पीड? एवं एंपावरमेंट और गोल सेटिंग, डिसीजन मेकिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला उत्पीड? एवं एंपावरमेंट विषय पर ट्रेनर जेसी श्रद्धा नायक द्वारा महिलाओं के अधिकार, महिलाओं पर होने वाले अपराध, गुड टच, बेड टच, टोल फ्री नंबर 1091 आदि विषयों के बारे में विस्तारपूर्णक व्याख्यान में जानकारी दी। इस विषय में सबसे अच्छा यह रहा कि छात्राओं ने अपनी समस्या साझा किए।
दूसरी अतिथि ट्रेनर जेसीआई उषा तिवारी द्वारा डिसीजन मेकिंग एवं गोल सेटिंग विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि आज सभी महिलाओं छात्राओं को अपना गोल सेटिंग अपना लक्ष्य निर्धारित करना है। कैसे निर्धारित करना है इसका डिसीजन किस तरीके से लिया जाए की आने वाले समय में हम अपने पैर पर खड़े रहें और सक्सेस पाते रहें। सक्सेस पाने के लिए ही हमारे डिसीजन किस तरह हो के बारे में विस्तारपूर्णक बताया। गुरुकुल महिला महाविद्यालय के महिला शिकायत युवा अन्वेषण प्रकोष्ठ के इंचार्ज डॉ वंदना अग्रवाल, जेसीआई रायपुर संगवारी के अध्यक्ष वेंकट राव, चंद्रकांत देवांगन, घनश्याम सिन्हा, महाविद्यालय के प्राध्यापक ,एनएसएस के स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रात्रि लहरी उपस्थित रही।