सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाएं त्यौहार
धमतरी
कलेक्टर पी.एस.एल्मा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने आज शांति समिति की बैठक लेते हुए जिलेवासियों से अपील की है कि वे सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में आगामी दिनों में आनेवाले त्यौहारों को मनाएं। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुबह 11.30 बजे से आहूत इस बैठक में विभिन्न समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनकी उपस्थिति में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिले में आपसी सद्भाव, भाईचारा और एकता का परिचय देते हुए आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों को मनाने पर जोर दिया। इस मौके पर शांति समिति के सदस्यों ने आश्वस्त किया कि जिले में सभी आपस में मिलजुलकर विभिन्न तीज-त्यौहारों को मनाएंगे। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल, एडीएम ऋषिकेश तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी धमतरी विभोर अग्रवाल सहित शांति समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक और मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।