राज्य

आपदा पीड़ितों को 36 लाख रूपए की आर्थिक सहायता

रायपुर
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिलों में जिला कलेक्टर के माध्यम से विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। धमतरी, जांजगीर-चांपा, कांकेर और जशपुर में 9 प्रकरणों में 36 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई।

राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के अनुसार धमतरी जिले की धमतरी तहसील के ग्राम परेवडीह की श्रीमती सोनवती साहू, नगरी तहसील के ग्राम रावनसिंघी के विष्णु ध्रुव और ग्राम सिंघनपुर के अकबरसिंह की मृत्यु पानी में डूबने से तथा कुरूद तहसील के ग्राम कोडापार के ईश्वरदास वैष्णव की मृत्यु सर्पदंश से होने के कारण मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जांजगीर-चांपा जिले की जैजेपुर तहसील के ग्राम कचंदा की दुलौरीबाई और तहसील अकलतरा के ग्राम परसाही नाला की रूकमणि की सर्पदंश से और तहसील बलौदा के ग्राम जर्वे(ब) कुमारी भगवती की अग्नि दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह से कांकेर जिले की दुर्ग कोंदल तहसील के ग्राम किरगोली के रतिराम निषाद और जशपुर जिले की कुनकुरी तहसील के ग्राम कुंजारी के थलेश्वर चौहान की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button