बांकल अवैध रेत उत्खनन के मामले में एफआईआर दर्ज किया जाए: आआपा
राजनांदगांव
जिले में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत उत्खनन परिवहन एवं विक्रय ने तबाही मचाई है जहां जिले में राजनीतिक शह पर रेत माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन इस कदर करते चले गए की नदी नालों को तक नहीं छोड़ा जिले के हर क्षेत्रों से अवैध रेत की कालाबाजारी चरम पर रही दिखावे की कार्यवाही मात्र होती थी अचानक छत्तीसगढ़ सरकार के फरमान ने रेत पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी खनिज तो खनिज पुलिस विभाग ने भी कार्यवाही करने को लेकर कमर कस ली है।
आखिर कब तक इस तरह की कार्यवाही होगी और इस तरह की कार्यवाही अगर लगातार होती है तो निश्चित रूप से सरकार का स्वागत योग्य कदम है अन्यथा यह मात्र दिखावा साबित होगा रेत के मामले पर आम आदमी पार्टी हमेशा से सजग रहकर जिला प्रशासन को अवगत कराती रही है इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी राजनांदगांव ने आज कलेक्टर के सामने ओवर ब्रिज के नीचे धरना दिया और मांग की कि बाकल में अवैध रेत खनन के मामले में 17500 घन मीटर जो खनन हुआ है जोकि जांच में सही पाया गया परंतु अभी तक एफ आई आर दर्ज नहीं हुआ है । एफ आई आर दर्ज किया जाए। नही तो हस्ताक्षर अभियान चलाकर पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपा जाएगा। धरना देने में प्रदेश कुशल सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष चंद्रमणि वर्मा ,अशोक चौबे, शीला चौधरी, विनय साहू, रमेश यादव ठकुरी राम साहू आदि उपस्थित रहे।