पहला राउंड खत्म अब आगे की तैयारी, आज कासगंज पहुंचेंगे मोदी-योगी
नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले राउंड की वोटिंग गुरुवार को हो गई। अब सूबे में अगले चरणों के लिए भाजपा, सपा, बसपा समेत सभी दलों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। दूसरे राउंड का मतदान 14 फरवरी को होना है और उसके लिए 12 फरवरी को प्रचार का आखिरी दिन है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कासगंज जिले के पटियाली में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहेंगे।
गुरुवार को हुई पहले राउंड की वोटिंग में 60 फीसदी मतदाता घर से बाहर निकले और वोट डाला। इनमें सबसे ज्यादा मतदान शामली में 69 फीसदी रहा, जबकि गाजियाबाद में मतदान का प्रतिशत 55 फीसदी पर ही सिमट गया।
उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी को दूसरे राउंड का मतदान होना है। इसके लिए प्रचार जोरों पर है और 12 फरवरी को आखिरी दिन है। उत्तराखंड में भी 14 फऱवरी को मतदान होने वाला है।