कुछ गज के प्लॉट के लिए भतीजे ने किया रिश्ते का कत्ल, चाचा को फावड़े से काट डाला
मैनपुरी
कुछ गज के प्लॉट के लिए भतीजे पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने खेत में पानी लगा रहे चाचा पर फावड़े से ताबड़तोड़ प्रहारकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव पोस्टम़ॉर्टम के लिए भेजा है। बेटे ने पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
नगला पजाबा निवासी गयाप्रसाद प्रजापति (50) पुत्र किशोरीलाल ने अपने खेत में खीरे की फसल बोयी थी। रविवार रात लगभग 8:30 बजे गयाप्रसाद खेत में पानी लगा रहे थे। तभी उनके भतीजे अजय उर्फ डालू पुत्र धनीराम ने फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बुरी तरह लहूलुहान गयाप्रसाद को परिजन जिला अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बेटे रामकुमार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने हत्या की धाराओं में अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामकुमार ने पुलिस को तहरीर दी कि उसके पिता गयाप्रसाद चार भाई थे और सभी अलग-अलग रहते थे। रामकुमार ने बताया कि मेरे परिवार का जमीन को लेकर मेरे ताऊ धनीराम के बेटों से विवाद चल रहा है। एसपी अशोक कुमार राय ने बताया कि आरोपी फरार है। जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।