नोएडा में एक घर से मिला पौने चार करोड़ कैश, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन
नोएडा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम का चेकिंग अभियान जारी है। प्रदेश के कई जिलों में वाहनों से कैश बरामद किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र में एसएसटी, आयकर विभाग और पुलिस को संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। इस कार्रवाई में एक मकान से 3 करोड़ 70 लाख 50 हजार रुपए की रकम बरामद की गई है। जिसके घर से यह बरामदगी हुई है वह एक प्रत्याशी का करीबी बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह रकम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बांटी जानी थी।
पुलिस और आयकर विभाग ने नोट गिनने के लिए मशीन मंगाकर नोटों की गिनती की। गौतबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त ने बताया गया है कि 3,70,50,000 रुपए की राशि बरामद की गई। आरोपित से संबंधित रकम के बारे में पूछताछ की गई तो इस संबंध में वह कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि जिस घर से यह रकम बरामद की गई है उसके मालिक ने मकान बेचे जाने की जानकारी दी है। हालांकि, वह इससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दे सका है।
ऐसा माना जा रहा है कि यह रकम गौतमबुद्ध नगर में चुनाव से पहले मतदाताओं को बांटने के लिए लाई गई थी। हालांकि, रकम को मतदाताओं तक पहुंचाए जाने से पहले ही यह कार्रवाई हो गई। इससे पहले नोएडा जोन से करीब दो करोड़ 50 लाख रुपए की रकम अलग-अलग दिनों में बरामद की जा चुकी है।