आयुष महाविद्यालयों के ऑनलाइन काउंसलिंग का चतुर्थ चरण 22 अप्रैल से
भोपाल
प्रदेश के आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी स्नातक के काउंसलिंग का चतुर्थ चरण 22 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। संचालनालय आयुष ने इस संबंध में कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है।
महाविद्यालयों में रिक्त सीटों की स्थिति 22 अप्रैल को प्रदर्शित कर दी जाएगी। इसी दिन मॉप-अप द्वितीय चरण हेतु पात्रताधारी अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यलयों की प्राथमिकता क्रम(चॉइस फिलिंग) का निर्धारण 23 और 24 अप्रैल तक किया जा सकेगा। महाविद्यालय वार मेरिट सूची का प्रकाशन 25 अप्रैल को किया जाएगा। महाविद्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने की तिथि 26 से 27 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक रहेगी। इसके बाद महाविद्यालय में रिपोर्टेड अभ्यर्थियों की मेरिट सूची का प्रकाशन 27 अप्रैल को दोपहर एक बजे तक कर दिया जाएगा।
काउंसलिंग के चयनित विद्यार्थियों को महाविद्यालय में अस्थायी प्रवेश 27 अप्रैल को दोपहर 2 बजे के बाद से दिया जाएगा। काउंसलिंग रियल टाइम मेरिट पर आधारित है। तय समय-सीमा के बाद रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी को मेरिट सूची में अंतिम स्थान पर रखा जाएगा। आयुष संचालनालय ने काउंसलिंग में शामिल होने वाले विद्यार्थियों विभागीय वेबसाइट www.ayush.mp.gov.in एवं एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल www.mponline.gov.in का निरंतर अवलोकन करने के लिए कहा गया है।