यूपी के 19 अस्पतालों में जल्द फ्री डायलिसिस की सुविधा, लगने लगीं मशीनें
लखनऊ
गुर्दे की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में मुफ्त डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर प्रत्येक जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट स्थापित की जा रही है। अभी प्रदेश के 56 जिलों में 57 डायलिसिस यूनिट का संचालन हो रहा है। जल्द ही बाकी 19 जिलों में डायलिसिस यूनिट स्थापित होंगी। इसके लिए कंपनी का चयन हो चुका है। कई जिलों में मशीनें लगाने की प्रक्रिया चल रही है।
24 मार्च को संतकबीर नगर और कानपुर देहात में यूनिट का संचालन शुरू हुआ। स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेशक डॉ. वीके सिंह के मुताबिक बाकी जिलों में यूनिट की स्थापना व संचालन के लिए सेवा प्रदाता का चयन कर लिया गया है। अब यूनिट स्थापना का कार्य चल रहा है। प्रत्येक यूनिट में छह से 10 बेड हैं। प्रत्येक यूनिट में एक बेड एचआईवी, हेपेटाइटिस जैसे संक्रमितों मरीजों के लिए आरक्षित है। प्रदेश में करीब 500 बेड पर डायलिसिस की सुविधा है। 120 बढ़ने की उम्मीद है। प्रत्येक यूनिट में रोजाना 18 से 25 मरीजों की डायलिसिस हो रही है। डॉ. वीके सिंह ने बताया कि मरीजों की सहूलियत के लिए जल्द से जल्द डायलिसिस यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है।
लखनऊ में यहां है डायलिसिस की सुविधा
केजीएमयू, लोहिया संस्थान, पीजीआई, बलरामपुर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा है। बलरामपुर अस्पताल में मरीजों की मुफ्त डायलिसिस हो रही है।