लव यू जिन्दगी पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 8 को

रायपुर
छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं अपोलो क्लिनिक के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को दोपहर 3.30 बजे से लव यु जिंदगी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अपोलो क्लिनिक, ए टी प्लाजा के बाजू शंकरनगर रायपुर में किया जा रहा है। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि श्रीमती मीरा बघेल, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, रायपुर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनील कालड़ा, डायरेक्टर कालड़ा बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी सेन्टर उपस्थित रहेंगे।
छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला चेम्बर की मीडिया प्रभारी इंदिरा जैन ने जानकारी दी कि कैम्प में फ्री कंसलटेंसी, गायनेकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिक, आथोर्पेडिक, न्यूरो सर्जन, साइकोलॉजिस्ट, मेडिसीन, डेंटल ट्रीटमेंट, नाक कान गला विशेषज्ञ एवं डाइटिशियन की सुविधायें उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही वैक्सीनेशन -कोवैक्सिन, कोविशील्ड, बूस्टर डोज एवं 15 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिये कोवैक्सिन के टीके उपलब्ध रहेंगे।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर संबंधी विस्तृत जानकारी के लिये मनोज अग्रवाल- मो. 9407929000, कांति पटेल- मो. 9424201461, जितेन्द्र गोलछा जैन- मो. 9826116111,श्रीमती प्रेरणा भट्ट- मो. 9340042564, श्रीमती नीलम दिवाकीर्ति- मो. 7974331055 से संपर्क किया जा सकता हैं।