राज्य
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पं. लखनलाल मिश्र की पुण्यतिथि पर ग्राम मूरा में स्वास्थ्य शिविर 16 को
रायपुर
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पं. लखनलाल मिश्र की पुण्यतिथि 16 मार्च को उनके जन्म स्थान ग्राम मूरा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें तिल्दा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में आवश्यक सेवा कार्य किया जाएगा। इस संबंध में ग्राम पंचायत मूरा सरपंच नूतन ने खंड चिकित्सा अधिकारी तिल्दा से पत्र व्यवहार करते हुए शिविर में आवश्यक चिकित्सक एवं दवाईयां उपलब्ध कराने का अनुरोध किया हैं।