दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के साथ ढाई हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे गडकरी
मेरठ
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 23 दिसंबर को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के साथ ही मेरठ और आसपास की करीब ढाई हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मेरठ में इसके साथ न्यू बाईपास निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
एनएचएआई के जीएम दिनेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 23 दिसंबर को सुभारती विश्वविद्यालय के जनरल मोहन सिंह खेल परिसर स्थल में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओ का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के भी आने की संभावना है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मेरठ शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 235 (334) स्थित हापुड़ अड्डा चौराहा से बिजली बंबा चौराहा तक 6 लेन हाईवे निर्माण का शुभारंभ करेंगे। जिसकी लंबाई 4.469 किमी और कुल लागत 4492.35 लाख है। इसके साथ ही मेरठ शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 119 को राष्ट्रीय राजमार्ग 58 से जोड़ने के लिए 13.4 किमी लंबे 4-लेन न्यू बाईपास कार्य का भी शुभारंभ करेंगे। जिसकी कुल लबाई 13.4 किमी है। लागत 992 करोड़ है। एनएच-119 पर नजीबाबाद शहर के लिए 10.50 किमी लंबे 4-लेन नजीबाबाद बाईपास के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास होगा। इसकी कुल लागत 568 करोड़ है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक एसके मिश्रा के बताया कि मेरठ-मुज्फ्फरनगर एनएच-58 के अतिरिक्त कार्य, शामली में आठ किलोमीटर के रिंग रोड और पुरकाजी-लक्सर-हरिद्वार 15 किलोमीटर हाईवे का भी लोकार्पण, शिलान्यास होगा।