रायपुर रेलवे स्टेशन पर सोना तस्कर पकड़ाया, डेढ़ करोड़ का सोना बरामद
रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन से कीमती धातु सोने की तस्करी करते एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) रायपुर जोनल और आरपीएफ रायपुर की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी का राजफाश हुआ है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को रायपुर रेलवे स्टेशन से 3.332 किलोग्राम सोने के साथ एक आरोपित को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस द्वारा तस्कर से बरामद सोने की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। तस्कर हावड़ा-सीएसटीएम दुरंतो एक्सप्रेस से नागपुर की ओर जा रहा था। चर्चा है कि देशभर के अन्य राज्यों में डीआरआइ की टीम दबिश दे सकती है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर रायपुर स्टेशन में टीम पहुंची तो एक व्यक्ति ट्रेन से उतर कर भागने लगा। टीम ने उसे पकड़ा और जब उसकी तलाशी ली गई तो कमर में कपड़े से लपेटे 20 नग सोने की बिस्किट और एक नग सोने की ईंट बरामद की गई। बरामद किए सोने का कुल वजन 3 किलो 332 ग्राम है, जिसकी पुलिस ने अनुमानित कीमत एक करोड़ पचास लाख रुपये आंकी है।