राज्य

गोरखपुर: डीएम की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 21 शिक्षकों को क‍िया निलंबि‍त

गोरखपुर
गोरखपुर के डीएम व‍िजय क‍िरण आनंद ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले माध्‍यम‍िक श‍िक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। यह श‍िक्षक अध‍िकारियों के निरीक्षण में गायब पाए गए थे। डीएम के ही निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने बीते द‍िनों स्‍कूलों का न‍िरीक्षण क‍िया था ज‍िसमें यह श‍िक्षक अनुपस्‍थ‍ित पाए गए थे। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

यह है मामला
बीते द‍िनों डीएम ने अध‍िकारियों की टीम बनाकर स्‍कूलों में जांच के ल‍िए भेजा था। डीएम के निर्देश पर बीते 17 मई को अध‍िकारयिों की टीम ने 24 राजकीय व 117 अशासकीय सहायता प्राप्त समेत 141 माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण क‍िया था। स्कूलों का निरीक्षण डीएम द्वारा नामित राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रवक्ताओं ने किया था। जिसमें न सिर्फ बच्चों की उपस्थिति में गिरावट देखने को मिली बल्कि 338 शिक्षक-कर्मचारी आकस्मिक अवकाश, 10 मातृत्व अवकाश, 14 मेडिकल अवकाश तथा 19 ईएल पर पाए गए।

प्रधानाचार्यों से स्‍पष्‍टीकरण भी मांगा गया
50 प्रतिशत से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के प्रधानाचार्यों से स्पष्टीकरण तलब किया है। निरीक्षण में एक साथ अवकाश पर मिले 402 शिक्षक-कर्मचारियों के मामले में प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं।

नामांकन के सापेक्ष 51.41 प्रतिशत मिली बच्चों की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान सभी 141 माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छह से 12 तक नामांकित 99118 के सापेक्ष 50446 बच्चे अनुपस्थित मिले थे। स्कूलों में एक साथ 51.41 प्रतिशत बच्चों की अनुपस्थिति पर डीएम ने डीआइओएस को संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण लेकर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button