गोयल ग्रुप ने की दो ट्रॉमा एंबुलेंस डोनेट
रायपुर
गोयल ग्रुप ने एक बार फिर अपने सामाजिक सरोकार का निर्वहन किया। बजरंग पावर और इस्पात लिमिटेड ने दो ट्रॉमा एंबुलेंस डोनेट की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक एम्बुलेंस कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को और दूसरी एंबुलेंस उपाध्याय अस्पताल रायपुर को समर्पित की। गोयल ग्रुप की इस सौगात से रायपुर के साथ-साथ कांकेर के आदिवासी अंचल के आस-पास के लोग भी लाभ उठा सकेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले फीता काटा। इसके बाद एंबुलेंस का निरीक्षण किया। उन्होंने एंबुलेंस में मौजूद आधुनिक सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दोनों एंबुलेंस को रवाना किया। इस पहल के लिए मुख्यमंत्री ने गोयल ग्रुप की सराहना की। एंबुलेंस में वेंटिलेटर और आपातकालीन सेवा के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस दौरान गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल,नरेंद्र गोयल समेत बजरंग पावर एंड इस्पात के अधिकारी मौजूद रहे।