राज्य

मूलभूत कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों को अनुदान राशि जारी

कांकेर
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल द्वारा मूलभूत कार्यों के लिए अनुदान मद अंतर्गत जिले के 454 ग्राम पंचायतों में प्रति ग्राम पंचायत 01 लाख 05 हजार रुपए के मान से 04 करोड़ 76 लाख 70 हजार रुपए जारी किये गये हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल द्वारा अंतागढ़ विकासखण्ड के 56 ग्राम पंचायतों के लिए 58 लाख 80 हजार रुपए, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के 52 ग्राम पंचायतों हेतु 54 लाख 60 हजार रुपए, चारामा विकासखण्ड के 64 ग्राम पंचायतों के लिए 67 लाख 20 हजार रुपए, दुगूर्कोंदल विकासखण्ड के 44 ग्राम पंचायतों के लिए 46 लाख 20 हजार रुपए, कांकेर विकासखण्ड के 64 ग्राम पंचायतों हेतु 67 लाख 20 हजार रुपए, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के 103 ग्राम पंचायतों के लिए 01 करोड़ 08 लाख 15 हजार रुपए तथा नरहरपुर विकासखण्ड के 71 ग्राम पंचायतों के लिए 74 लाख 55 हजार रुपए जारी किये गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
At finde en kat blandt dusinvis af hunde på mindre Kun få kan opdage fejlen på 5 sekunder: en optisk Utrolig svært puslespil: