हज माह जुलाई के दूसरे सप्ताह में होगा आयोजित
रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष श्री असलम खान ने बताया कि इस वर्ष हज माह जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगा। इस वर्ष सउदी अरब सरकार द्वारा सारी दुनिया से हज यात्रियों को बुलाए जाने पर सहमति दी गई है। राज्य हज कमेटी की सामान्य सभा आयोजित कर हज 2022 की व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश के लिए रणनीति तैयार की गई है।
राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले दो वर्षों से कोविड-19 के कारण सउदी अरब सरकार द्वारा हज यात्रा के लिए विदेशियों हज यात्रियों को न बुलाए जाने के कारण हज यात्रा पर जाने वाले यात्री नही जा पाए थे। उन्होंने बताया कि हज 2022 के लिए हज फार्म भरे जाने की आखरी तारीख 15 फरवरी 2022 तक राज्य हज कमेटी को कुल 465 आवेदन प्राप्त हुए हैं। केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार मुंबई से कोटा संबंधी दिशा-निर्देश प्राप्त होते ही आगामी कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए राज्य हज कमेटी पूरी तरह से तैयार हैै।