स्वास्थ्य संयोजक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
रायपुर
छत्तीसगढ़ के 15000 स्वास्थ्य संयोजक वेतन वद्धि की घोषणा सहित विशेष कोरोना वायरस भत्ता सहित अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष टार्जन गुप्ता ने पत्रकारवार्ता में बताया कि प्रदेश में कोरोना काल के बीच संक्रमण से लड?े स्वास्थ्य संयोजक की भूमिका अहम रही। स्वास्थ्य संयोजकों के काम को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विशेष कोरोना वायरस भत्ता और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा कर्मियों के वेतन वृद्धि की घोषणा की गई थी लेकिन आज तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय पर स्वास्थ्य संयोजकों ने प्रदर्शन किया था, इस दौरान 1,265 स्वास्थ्य आयोजकों को आंदोलन के बीच निलंबित कर दिया गया था। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने धरना स्थल पर आकर मांगों को लेकर समर्थन किया था। कांग्रेस सरकार आने पर मांगे पूरी करने का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन आज कांग्रेस सरकार के 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी समस्या जस की तस है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य संयोजक संघ 21 मार्च से अनिश्चितकालीन धरने पर जा रहा है।
छह सूत्रीय मांगों में – समान शैक्षणिक योग्यता व प्रशिक्षण अवधि के आधार पर विभाग विभागीय प्रस्ताव अनुरूप ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाओं का वेतन समतुल्य करते हुए 5200-20200 व ग्रेड पे 2800 किया जाए। ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए पद नाम परिवर्तित कर ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक अधिकारी किया जाए। प्रदेश के समस्त उप स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कलेक्टर दर पर एक वार्ड बाय सफाई कर्मी की नियुक्ति की जाए। आनलाइन डाटा एंट्री के लिए कार्य के लिए अलग से प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि 5000 रुपये निर्धारित की जाए अतिरिक्त मानदेय निर्धारित नहीं करने की स्थिति में प्रशिक्षित के माध्यम से आनलाइन डाटा एंट्री का कार्य लिया जाए। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में पदस्थ सीएचओ के इंसेंटिव के आधार पर स्वास्थ्य योजनाओं के मासिक इंसेंटिव में वृद्धि की जाए। विगत कोरोनावायरस के दौरान सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष कोरोनावायरस दान किया जाए।