राज्य

हिस्ट्रीशीटर ललित सोनकर की 28 लाख की संपत्ति हुई कुर्क

   लखनऊ

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों की अवैध संपत्ति बुलडोजर से ध्वस्त की जा रही है. इसी क्रम में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने गैंगस्टर ललित सोनकर की 28 लाख की संपत्ति को कुर्क किया. दरअसल, गैंगस्टर ललित सोनकर के खिलाफ लखनऊ के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले अमीनाबाद, कृष्णा नगर, कैसरबाग और मानक नगर जैसे इलाकों में दर्ज हैं.

जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर ललित सोनकर की कुर्क की गई संपत्ति में एक बुलेट, एक होंडा एक्टिवा, मारुति सुजुकी स्विफ्ट और हुंडई वर्ना कार शामिल हैं.

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा गौतम ने बताया कि पुलिस थानों में ललित के खिलाफ संगीन धाराओं में 19 मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि ललित सोनकर अमीनाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत गैंगस्टर ललित सोनकर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध से अर्जित संपत्ति को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा कुर्क किया गया है.

हेरोइन तस्कर जैनेंद्र प्रताप की 3 करोड़ 60 लाख की संपत्ति कुर्क

वहीं, गाजीपुर के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर बबेड़ी में नामी हेरोइन तस्कर और गैंगस्टर जैनेंद्र प्रताप की 3 करोड़ 60 लाख की संपत्ति जिला प्रशासन ने डुगडुगी बजवाकर कुर्क कर ली.

सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी निवासी हेरोइन तस्कर जैनेंद्र प्रताप उर्फ मुन्ना के खिलाफ सदर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मुकदमे में डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने धारा 14 (1) के तहत कुर्की का आदेश जारी किया. इस आदेश पर ताजा कार्रवाई की गई. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिभा मिश्र और सीओ सिटी ओजस्वी चावला के साथ भारी पुलिस बल वहां मौजूद था.

गाजीपुर में अभी तक 109 करोड़ की प्रॉपर्टी ध्वस्त

ओजस्वी चावला ने बताया कि तीन भू-संपत्ति और दो लग्जरी वाहनों को जब्त कर लिया गया. कुर्क चल व अचल संपत्ति का बाजार मूल्य लगभग 3 करोड़ 60 लाख रुपये है. गाजीपुर में पिछले ढाई साल में आज की कार्रवाई को मिलाकर 102 करोड़ की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की जा चुकी है. वहीं, माफियाओं की 109 करोड़ की अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया जा चुका है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button