राज्य

हाईवा ने मारी ऑटो को टक्कर, पूर्व सांसद के भतीजे सहित चार की मौत

बिलासपुर। शुक्रवार की देर रात पूर्व सांसद व भाजपा नेता लखनलाल साहू के भतीजा महेश कुमार साहू ऑटो में सवार होकर ग्राम जरहागांव आ रहे थे और ऑटो में तीन और लोग सवार थे। तखतपुर के मोछ मोड़ के पास हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिसमें ऑटो सवार सहित तीनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि ऑटो चालक को बाहर निकालने के लिए कटर मशीन से काटकर उसे बाहर निकाला गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

तखतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरहागांव थाना क्षेत्र के फरहदा निवासी महेश कुमार साहू जेसीबी मालिक था, जो पूर्व सांसद व भाजपा नेता लखनलाल साहू का भतीजा था। शुक्रवार की रात ऑटो में सवार होकर बिलासपुर से रात करीब 11 बजे वापस अपने गांव लौट रहा था। उसके ऑटो में तीन और लोग सवार थे। ऑटो तखतपुर के मोछ मोड़ के पास पहुंची था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से टक्कर मार दी, टक्कर के बाद ऑटो उछल कर बुरी तरह से चिपट गया और चालक सामने सीट में फंस गया। उसमें सवार दो लोग उछलकर सड़क से दूर जा गिरे, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद एक युवक ऑटो से उछलकर हाइवा के सामने आ गया, उसकी लाश हाइवा के पहिए के नीचे पड़ी थी। पुलिस ने शव को उठवाकर अस्पताल भेज दिया है।

टीआई मोहन भारद्वाज ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच और सड़क किनारे पड़े तीन लोगों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल आटो चालक ऑटो के सामने सीट में फंसा हुआ था। उसे कड़ी मशक्कत कर गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। देर रात हुए हादसे के बाद तखतपुर पुलिस ने मरने वालों की पहचान कर ली है। भारद्वाज ने बताया कि पूर्व सांसद व भाजपा नेता लखनलाल साहू के फरहदा में रहने वाला भतीजा महेश साहू पिता शोभाराम साहू (40 साल) की जेसीबी खराब हो गई थी, जिसे बनवाने के लिए इंजन को लेकर बिलासपुर गया था। इसके बाद इंजन को लेकर अमोरा परसाकापा निवासी ऑपरेटर भुनेश्वर साहू पिंटू पिता भारत साहू (36 साल), कड़ार निवासी मेकेनिक ओमप्रकाश वर्मा पिता राम कुमार ( 22 साल) और कुली लुतरा निवासी रघुवीर साहू पिता रामखिलावन साहू (24 साल) के साथ लौट रहा था। तभी यह हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button