राज्य
सेठ जी के दरबार नाहटा मार्केट में आज शाम होली मिलन समारोह
रायपुर
शहर के प्रसिद्ध होली मिलन समारोह की महफिल कल नाहटा मार्केट सदर बाजार में सेठ जी के दरबार में सजेगी। रंग प्रेमियों को साल भर इस आयोजन का इंतजार रहता है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू एवं सभी पदाधिकारियों ने सभी रंगप्रेमियों से शाम 6 बजे से आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।