राज्य

सीएम योगी को चुनौती देने उतरे चंद्रशेखर आजाद के पास कितनी है संपत्ति? हत्या के प्रयास सहित 16 केस

 गोरखपुर

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को गोरखपुर शहर से नामांकन कराया। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस सीट पर चुनौती देने उतरे हैं। चंद्रशेखर आजाद ने नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में अपनी संपत्ति और मुकदमों का ब्योरा भी दिया है। चंद्रशेखर ने बताया है कि उनके पास 44 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति है। वहीं, हत्या के प्रयास सहित कई मुकदमे भी उनपर दर्ज हैं।

आजाद समाज पार्टी से गोरखपुर शहर विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को नामांकन करने वाले चंद्रशेखर के पास 44.14 लाख की संपत्ति है और अलग-अलग जिलों में 16 केस दर्ज हैं। चंद्रशेखर पर सहारनपुर में आठ, गाजियाबाद, सेंट्रल दिल्ली, साउथ ईस्ट, हाथरस, अलीगढ़, आजमगढ़ और लखनऊ में एक और मुजफ्फरनगर में दो मुकदमें दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के चार-चार मुकदमे और आपराधिक साजिश के दो मुकदमे शामिल हैं।

इसके अलावा बलवा मारपीट, घर में घुसकर धमकी देने और कोरोना महामारी एक्ट में भी चंद्रशेखर पर केस दर्ज है। उनके, पत्नी व कुटुंब के नाम कुल 44.14 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इनमें 26.14 लाख रुपये की चल और 17 लाख रुपए की अचल संपत्ति है। सहारनपुर के रहने वाले चंद्रशेखर ने वर्ष 2012 में हेमवतीनंदन बहुगुणा, गढ़वाल विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button