राज्य

पति और मौसी ने अवैध सबंध के चलते की प्रेग्नेंट पत्नी की हत्या

  गाजियाबाद
 उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक गर्भवती महिला की हत्या मामले में उसके पति और उसकी मुंहबोली मौसी को गिरफ्तार किया है. मामला साहिबाबाद थानाक्षेत्र के डीएलएफ इलाके का है. पुलिस ने बताया कि महिला के पति और मुंहबोली मौसी के बीच अवैध संबंध और दहेज की मांग इस हत्या की वजह बने.

महिला की हत्या के बाद उसके पति और उसकी मुंहबोली मौसी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उन्होंने हत्या का शक ऊपर वाले फ्लैट में रहने वाले ठेकेदार और उसके लेबर पर जताया. साथ ही कहा कि लूट के इरादे से उन्होंने महिला की हत्या की होगी. लेकिन पुलिस ने जब जांच शुरू की तो आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतका का पति और उसकी मुंहबोली मौसी ही निकले. पुलिस ने आरोपियों के पास से 49 हजार रुपए कैश, ज्वैलरी और अन्य सामान भी बरामद किया.

आरोपी पति और मौसी के बीच 12 सालों से थे अवैध सबंध
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी पति संतोष कुमार साहू और उसकी मुंहबोली मौसी शांति के बीच पिछले 12 साल से अवैध संबंध थे. शादी के बाद से सोनी उर्फ संतोषी दोनों के बीच रोड़ा बन रही थी. जबकि खुद शांति ने ही संतोष की शादी सोनी उर्फ संतोषी से करवाई थी. पांच मई की सुबह संतोष के ऑफिस जाने के बाद शांति और संतोषी के बीच झगड़ा हुआ. जिससे परेशान होकर संतोषी ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे संतोषी के मुंह से झाग आने लगे और उसका शरीर ठंडा पड़ने लगा.

केबल की तार से गला दबाकर की हत्या
इसके बाद शांति संतोषी को बाथरूम में ले गई और उसके सिर पर पानी डालकर होश में लाने का प्रयास किया. तबीयत ना सुधरने पर उसने केबल की तार से गला दबाकर संतोषी की हत्या कर दी. फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए शांति ने घर की अलमारी के ताले तोड़कर जेवर व नकदी निकाल ली. घर से निकलकर बैग ले जाते समय वह कई जगह सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो शांति से पूछताछ की. शांति ने जल्द ही अपना गुनाह कबूल लिया. पुलिस का कहना है आरोपी पति को भी दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह हत्यारोपित मौसी के साथ मिलकर अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button