विधायक गुलाब कमरो की घोषणा पर अमल शुरू
मनेन्द्रगढ़
सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा परभरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्य हेतु 3 करोड़ 4 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने नववर्ष के पहले दिन ही अपने तीन दिवसीय भरतपुर प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत भगवानपुर स्थित चांग देवी माता के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना करते हुए विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर अनेक विकास कार्यों की घोषणाए की थी। वहीं ग्रामीणों, समाज और जनप्रतिनिधियों की मांग पर अति महत्वपूर्ण विकास कार्यों की उनके द्वारा घोषणा की गई थी।
विधायक की घोषणा के तीसरे सप्ताह में ही विकास कार्यों के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत होने पर क्षेत्रवासियों में जहां हर्ष है वहीं विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिलने पर विधायक कमरो नेमुख्यमत्री भूपेश बघेल एवं सांसद ज्योत्सना महंत का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है। स्वीकृत राशि से विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत महाई अंतर्गत रतौरा के मंदिर नाला में 10 लाख की लागत से पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत बुलाकीटोला में नाली निर्माण 10 लाख, ग्राम पंचायत पसौरी में मितानिन भवन निर्माण 10 लाख, ग्राम पंचायत चैनपुर में जनपद सभाकक्ष हॉल, कक्ष निर्माण 19 लाख, ग्राम पंचायत खैरबना में भागरथी खेत के पास पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत बेलबहरा के उदलकछार में सामुदायिक भवन 5 लाख, ग्राम पंचायत सोनहरी के पढ़ेवा में जनपद सदस्य पारा मार्ग में पुलिया निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत मोरगा में भूपत घर से हंसराज के घर, सरभोका में रंगलाल के घर से कुंजल के घर की ओर, कोथारी में रतन घर से स्कूलपारा में, शंकरगढ़ एवं ग्राम पंचायत मनवारी में ललुवा घर से भैयालाल के घर तकं 5-5 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण, ग्राम पंचायत परसगढ़ी में तरकोली नाला में पुलिया निर्माण 15 लाख, ग्राम पंचायत घुटरा के पीपरटोला, बौरीडांड़ के रजवारीपारा, सलबा में पंचायत भवन की ओर 10-10 लाख की लागत से सीसी सड़क तथा ग्राम पंचायत सेमरा के जोबा नाला में 17 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कार्य कराए जाएंगे।