मेरठ पुलिस एक्शन की तैयारी में, सोतीगंज के 25 कबाड़ियों पर एक साथ लग सकता है गैंगस्टर
मेरठ
मेरठ का सोतीगंज चर्चाओं में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोतीगंज के वाहन कमेले पर हुई पुलिस की कार्रवाई को लेकर शनिवार को तारीफ की। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई और भी तेज कर दी है। पुलिस अब 25 वाहन चोरों और कबाड़ियों पर एक साथ गैंगस्टर की तैयारी कर चुकी है। इनकी फाइल तैयार हो चुकी है और जल्द गैंगस्टर लगा दी जाएगी।
मेरठ एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सोतीगंज के वाहन चोरों और कबाड़ियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पांच माह पहले अभियान शुरू किया। वाहनों चोरों और कबाड़ियों की धरपकड़, इनकी प्रॉपर्टी की जांच, गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई समेत पुराने चोरी के मामलों में इंजन रिकवर करते हुए आरोपी बनाने का काम शुरू किया गया। सोतीगंज का कबाड़ मार्केट अब बंद हो चुका है। पुलिस टीम ने मार्केट में चोरी के इंजन और पार्ट्स खरीदने-बेचने के मामले में चिह्नित किए गए 25 कबाड़ियों पर गैंगस्टर की तैयारी की है। इनकी फाइल तैयार कर ली है और एसएसपी के पास फाइल संस्तुति के लिए भेजी है।
100 कबाड़ी चिन्हित
चोरी के वाहन और पार्ट्स खरीदने में 100 कबाड़ियों के नाम सामने आए हैं। इन्हें हाल ही में नोटिस दिए और इनके खिलाफ जांच की जा रही है। इनकी प्रॉपर्टी से लेकर तमाम जानकारी पुलिस जुटा रही है। पुलिस ने हाजी गल्ला, इकबाल कबाड़ी, मन्नू कबाड़ी और जीशान पव्वा के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की थी। इन सभी आरोपियों की करीब 40 करोड़ की प्रॉपर्टी को कुर्क किया था। अभी भी इन आरोपियों की बेनामी प्रॉपर्टी की तलाश जारी है। सूरज राय, एएसपी कैंट बताते हैं कि कुछ नए नाम सामने आए थे, जो वाहन चोरी और वाहनों के कटान से जुड़े हैं। अपराधिक रिकार्ड पुलिस के पास हैं और पुराने मामलों में भी नाम का खुलासा हुआ है। ऐसे में गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है।