राज्य
2023 चुनाव में भाजपा के तमाम बूढ़े नेताओं की टिकट कटेगी-लखमा
रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा पर त$गड़ा हमला बोला है। उन्होने कहा कि भाजपा में नेताओं की आपस में नहीं बन रही है। एक दूसरे की कोई सुन नहीं रहा है यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमनसिंह तक का प्रदेश के नेता नहीं सुन रहे हैं। ऐसे सारे बूढ़े नेताओं की 2023 में टिकट कटने वाली है। लखमा का बयान ऐसे समय में आया है जब शराब नीति को लेकर कांग्रेस के तमाम नेता उनकी घेरेबंदी कर रहे हैं और भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी.पुरेंदश्वरी परसों दो दिन के दौरे पर बस्तर प्रवास पर आ रही हैं। इधर भाजपा नेताओं ने लखमा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा क्या लखमा को पूछकर टिकट तय करेगी या वे कोई भविष्यवक्ता है?