राजस्व शिविर में दिव्यांग और आर्थिक तंगी से जूझ रही छात्रा को दिलाई शिक्षा के लिए सहायता
राजनांदगांव । ग्राम सुंदरा में राजस्व जनचौपाल सह विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, खाद्य, जल संसाधन, आदिम जाति एवं कल्याण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मत्स्य, उद्यानिकी, विद्युत, सहकारिता सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में प्राप्त कुल 55 आवेदनों में राजस्व के 17, (4 खाता विभाजन, 3 सीमांकन, 5 त्रुटि सुधार एवं 05 अन्य), पंचायत विभाग के 42, विद्युत के 3, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 8, खाद्य के 1, सहकारिता के 1, शिक्षा के 2 कुल 74 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे 54 आवेदनों का मौके पर समाधान किया गया। शेष 20 आवेदनों का परीक्षण कर त्वरित निराकरण हेतु समय निर्धारित किया गया।
शिविर में पेयजल के लिए पानी टंकी की आवश्यकता बताई गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना से आवेदकों की मांग पूरी हो जायेगी। ग्राम की दोनों हाथों से दिव्यांग छात्रा कुमारी दुर्गा साहू ने परीक्षा दिलाने सहयोगी राइटर रखने निवेदन किया। जिस पर तहसीलदार श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने संबंधित कॉलेज से बात करके छात्रा के लिए राइटर सुविधा दिलाने कहा। इसी प्रकार से एक छात्रा कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होने के बाद कॉलेज की पढ़ाई करना चाहती है, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रही है। छात्रा को पढ़ाई नि:शुल्क हो, इसके लिए भी तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता ने संबंधित कॉलेज प्रबंधन को निर्धन छात्र कोष से पढ़ाई हेतु व्यवस्था कराने कहा। शिविर में गंभीर कुपोषित 4 बच्चों को सुपोषण आहार का भी वितरण किया गया। साथ ही तहसीलदार श्री गुप्ता ने चारों बच्चों को कुपोषण से मुक्त होते तक कुपोषण मुक्ति हेतु गोद भी लिया। शिविर में 46 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई। प्रत्येक विभाग के अधिकारियों ने आम नागरिकों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने अपील की। शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष, सरपंच, पटेल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।